विधानसभा के प्रश्नों पर लिखित जवाब नहीं देने के जिम्मेदार बैजल : स्पीकर
नई दिल्ली, 6 जून (आईएएनएस)| दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने बुधवार को सदन में उठाए गए प्रश्नों का अधिकारियों द्वारा लिखित जवाब मुहैया कराने में विफल रहने की तुलना ‘अघोषित आपातकाल’ से की और इस स्थिति के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल को जिम्मेदार ठहराया।
विधानसभा अध्यक्ष ने दिल्ली सरकार के विभागों के वरिष्ठ नौकरशाहों को गुरुवार को सदन में उपस्थित होने और अनुत्तरित प्रश्नों का जवाब मुहैया कराने के लिए कहा।
गोयल ने कहा, यह स्थिति अघोषित आपातकाल से भी बदतर है
उन्होंने कहा, किनके निर्देशों पर उपराज्यपाल ऐसे निर्देश दे रहे हैं?
गोयल ने कार्रवाई के लिए प्रश्न एवं संदर्भ समिति को आठ अनुत्तरित प्रश्नों का भी हवाला दिया।
यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली के अधिकारी ने सदन के प्रश्नों का जवाब नहीं दिया है।
मार्च में सदन के बजट सत्र के दौरान, अध्यक्ष ने कहा था कि उपराज्यपाल ने इस बारे में सूचित किया है कि अधिष्ठाता आरक्षित विषयों जैसे भूमि, कानून एवं सेवा पर किसी प्रश्न को स्वीकार नहीं करेंगे।
गोयल ने कहा था कि बैजल ने इस संबंध में केंद्र सरकार के कानूनी मामलों के विभाग से कानूनी सलाह लेकर कानून विभाग को पत्र लिखा था।
गोयल ने तब सभी अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे सदन द्वारा दाखिल सभी प्रश्नों का उत्तर देने के लिए बाध्य हैं।
गोयल ने बुधवार को राजस्व, शिक्षा, ऊर्जा विभाग के मुख्य सचिवों को गुरुवार को सदन के समक्ष पेश होने के लिए कहा था।