अमेरिकी आयात पर जवाबी सीमा शुल्क लगाने को तैयार : तुर्की
अंकारा, 6 जून (आईएएनएस)| तुर्की के विदेशमंत्री मेवलुत कावुसोग्लू ने कहा है कि अमेरिका द्वारा इस्पात और अल्युमिनियम उत्पादों पर सीमा शुल्क लगाने के बाद इसके जवाब में उनका देश भी 21 जून से अमेरिकी आयातों पर सीमा शुल्क लगाने के लिए तैयार है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कोयला, कागज, अखरोट, बादाम, तंबाकू, कच्चा चावल, व्हिस्की, ऑटोमोबाइल, कॉस्मेटिक, मशीनरी, उपकरण, और पेट्रोकेमिकल उत्पादों सहित अमेरिकी आयात की 22 चीजों पर कुल 26.55 करोड़ डॉलर अतिरिक्त शुल्क लगाया जाएगा।
रिपोर्ट में मंगलवार को कहा गया कि सबसे ज्यादा अतिरिक्त सीमा शुल्क व्हिस्की (40 प्रतिशत) और ऑटोमोबाइल (35) पर लगाया जाएगा।
मार्च में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आयातित इस्पात पर 25 प्रतिशत और आयातित अल्युमिनियम पर 10 प्रतिशत सीमा शुल्क लगाने की घोषणा की थी। इस घोषणा की कई देशों ने आलोचना की थी और वैश्विक शेयर बाजार में उथल-पुथल देखने को मिला था।
तुर्की दुनिया का आठवां सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक देश है और कनाडा, ब्राजील, दक्षिण कोरिया, मेक्सिको व रूस के बाद अमेरिका को छठा सबसे बड़ा इस्पात निर्यातक देश है।