बसों में सीसीटीवी जनता के पैसे की बर्बादी : मेनका गांधी
नई दिल्ली, 6 जून (आईएएनएस)| केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने बुधवार को कहा कि बसों में सीसीटीवी लगाना जनता के पैसे की बर्बादी है क्योंकि महिलाओं को सार्वजनिक परिवहन में ऐसे अनुचित स्पर्श का सामना करना पड़ता है, जिसे रिकॉर्डेड फुटेज बताने में विफल रहता है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने मीडिया से कहा, बसों में छेड़खानी (अनुचित) स्पर्श के बारे में है। इसे सीसीटीवी से नहीं पकड़ा जा सकता है क्योंकि बसों में बहुत भीड़ होती है। यह सिर्फ धन की बर्बादी है।
उन्होंने कहा, सीसीटीवी स्थिर होता है और घूमता नहीं है। कोई भी (महिला के साथ छेड़छाड़ करने के लिए) कैमरे के सामने खड़ा होने नहीं जा रहा। मैं इससे सहमत हूं कि महिलाओं के साथ भीड़ वाली बसों में छेड़छाड़ होती रहती है, लेकिन सीसीटीवी इस छेड़छाड़ को रोकने के लिए कुछ नहीं कर सकता।
सीसीटीवी लगाने पर खर्च किए गए धन को राष्ट्र का बताते हुए मंत्री ने कहा कि इस धन को सबसे ज्यादा प्रभावी जगह पर खर्च किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने राजस्थान की कुछ बसों में सीसीटीवी लगवाया था, लेकिन इसने काम नहीं किया।
मंत्रालय ने दिल्ली सरकार की डीटीसी बसों में निर्भया फंड से सीसीटीवी लगाने की योजना को खारिज कर दिया है।