जिंदल स्टेनलेस ने विश्व पर्यावरण दिवस पर रोहद में वाटर एटीएम लगाया
रोहद (हरियाणा), 5 जून (आईएएनएस)| जिंदल स्टेनलेस ग्रुप के जिंदल स्टेनलेस फाउंडेशन ने विश्व पर्यावरण दिवस पर मंगलवार को हरियाणा के ‘रोहद’ गांव में एक वाटर एटीएम लगवाया।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि जिंदल स्टेनलेस द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) की परियोजनाओं के माध्यम से एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट के तौर पर अपने कार्यक्षेत्र में सुविधाहीन समुदायों के लिये निरंतर काम किया जाता है।
जिंदल स्टेनलेस फाउंडेशन की अध्यक्ष और जेएसएल लाइफस्टाइल की प्रबंध निदेशक दीपिका जिंदल ने कहा, समाज को कुछ देना और जीवन स्तर में सुधार करना हमारे फाउंडेशन का एक अभिन्न सिद्धांत है और हम अपने आस-पास के समुदायों के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम लोगों के जीवन में सार्थक बदलाव लाने के लिए पूरे साल कई गतिविधियां संचालित करते हैं। वाटर एटीएम को स्थापित करने से न केवल स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल मिलेगा, बल्कि इस क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि वाटर एटीएम से गांव के लगभग 7000 लोग प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे।
बयान में कहा गया कि यह ‘मिशन स्वच्छ भारत’ के अंतर्गत स्वच्छ पेयजल पहल के भी अनुरूप है। वाटर स्टेशन के लिए जमीन स्थानीय पंचायत से ली गई और प्रत्येक वाटर स्टेशन के लिये 35 लाख रुपये की लागत का वहन जिंदल स्टेनलेस और कॉपोर्रेट भागीदार ‘वाटर लाइफ’ ने किया। यह वाटर स्टेशन एटीएम मॉडल पर आधारित है, जिसमें न्यूनतम लागत पर शुद्ध पेयजल दिया जायेगा।
वाटर एटीएम से मिलने वाले जल का मूल्य 35 पैसे प्रति लीटर है, जबकि बाजार में उपलब्ध एक लीटर पानी की बोतल की कीमत 20 रुपये है। यह हरियाणा में जिंदल स्टेनलेस फाउंडेशन का दूसरा वाटर एटीएम होगा, जिसका परिचालन शुरू हो चुका है। पहला वाटर एटीएम वर्तमान में पथरेडी गांव में है।