आरआईएल ने ‘द अर्थ टी’ लांच किया
मुंबई, 5 जून (आईएएनएस)| विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआईएल) ने ‘द अर्थ टी’ ब्रांड की विशेष टी-शर्ट लांच कीं, जिसे फैशन डिजायनर अनिता डोगरे ने डिजायन किया है।
यह टी-शर्ट संसाधित और पुनर्नवीनीकृत पेट (प्लास्टिक) बोतलों से बनी हैं, जिसे जनवरी में आयोजित आईएमजी रिलांयस फैशन वीक के दौरान लोगों ने पानी पीकर फेंका था।
आरआईएल के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, रिलायंस उत्कृष्टता के उच्चतम मानकों को प्राप्त करने के लिए पर्यावरणीय रूप से टिकाऊ और जिम्मेदार संचालन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। ‘फैशन फॉर अर्थ’ पर्यावरण और ग्रह को बचाने के हमारे प्रयासों में लोगों की भागीदारी का हमारा प्रयास है।
प्रवक्ता ने कहा, द अर्थ टी को अनिता डोगरे ने डिजायन किया है, जो पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार फैशन के नए प्रतिमान को दर्शाता है। यह पहल इस दीर्घकालिक रिश्ते की शुरुआत के लिए है, क्योंकि हमने अनिता डोगरे और लैक्मे फैशन की भागीदारी में संयुक्त रूप से द अर्थ टी को बढ़ावा देने का फैसला किया है।