मोदी-शी मुलाकात से पहले विदेश सचिव ने चीनी मंत्री से मुलाकात की
नई दिल्ली, 5 जून (आईएएनएस)| विदेश सचिव विजय गोखले ने चीन में इस सप्ताहंत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच प्रस्तावित शिखर बैठक से पहले चीन के उप विदेश मंत्री कांग शुआनयू से यहां मुलाकात की।
विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, दोनों पक्षों ने चीन के वुहान में मोदी और शी के बीच हुई अनौपचारिक बैठक के दौरान बनी सहमति के बाद हुई आगे की प्रगति की समीक्षा की।
बयान के अनुसार, इसके साथ ही दोनों पक्षों ने आने वाले महीनों में दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय संबंधों समेत चीन के किंगदाओ में 9-10 जून को प्रस्तावित शंघाई सहयोग संगठन(एससीओ) की बैठक के इतर दोनों नेताओं के बीच होने वाली बैठक की तैयारियों के बारे में चर्चा की।
बयान के अनुसार, दोनों पक्षों ने साझा हितों के क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर अपने विचार साझा किए।
इससे पहले सोमवार को दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन से इतर सुषमा स्वराज ने अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों में गर्मजोशी बनाए रखने के तरीकों पर चर्चा की।