IANS
पर्यावरण सृष्टि का अमूल्य उपहार : राज्यपाल टंडन
रायपुर, 5 जून (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन ने मंगलवार को अपने संदेश में कहा कि पर्यावरण सृष्टि का अमूल्य उपहार है और इसे हमें सहेज कर रखना होगा। उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नागरिकों से आह्वान किया कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने में अपना योगदान दें और इसके लिए सजग और प्रतिबद्ध होकर कार्य करें।
उन्होंने कहा, आज पृथ्वी में लगातार बढ़ते हुए पर्यावरण प्रदूषण की समस्या से ग्लोबल वार्मिग, बाढ़ और सूखे जैसी प्राकृतिक आपदाओं की संख्या बढ़ रही है। हम छोटे किंतु महत्वपूर्ण उपायों, जैसे प्लास्टिक का उपयोग न करने, जल संरक्षण के जरिए और पोधरोपण के जरिए अपने पर्यावरण को सुरक्षित और समृद्ध बना सकते हैं। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हम सभी को एकजुट होकर हरसंभव प्रयास करने की जरूरत है।