IANS

उप्र : बाढ़ प्रभावित 23 जिलों में होगी मॉक ड्रिल

लखनऊ, 5 जून (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश की राजधानी स्थित योजना भवन में मंगलवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान यह तय किया गया कि 14 जून को 23 जिलों में एक साथ मॉक ड्रिल कराई जाएगी। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए राहत आयुक्त संजय कुमार ने बताया, 14 जून को हम एक साथ प्रदेश के 23 जनपदों में बाढ़ के लिए मॉक ड्रिल करेंगे, जिसमें कि हर जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में यह मॉक ड्रिल की जाएगी।

राहत आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि मंगलवार की कार्यशाला का मुख्य रूप से सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लिए है। बैठक में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के अधिकारी और शासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी व आर्मी और एयरफोर्स सभी एक मंच पर आए हैं और इस बात पर मशविरा हुआ है कि किस तरीके से हम एजेंसी की रिपोर्ट पर काम करें।

उन्होंने बताया कि बाढ़ मैनेजमेंट को लेकर किस तरीके से सारी एजेंसी एक साथ काम करें। बहुत से लोगों ने अपने सवाल सामने रखा था, जिसका निवारण किया गया है।

उत्तर प्रदेश के 23 बाढ़ प्रभावित जनपदों में बाढ़ से संबंधित समस्याओं के संबंध में मंगलवार को योजना भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें राहत आयुक्त संजय कुमार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के अधिकारियों को शासन की विभिन्न विभाग के अधिकारियों व आर्मी व एयरफोर्स के अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश के 23 बाढ़ प्रभावित जनपदों में बाढ़ आने के समय पर किस तरीके से राहत कार्य किए जाएंगे, उसकी रूपरेखा तैयार करते हुए 14 जून को 23 जनपदों में एक साथ मॉक ड्रिल करने की तैयारी पर चर्चा की गई, जिस पर सहमति प्रदान की गई।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close