IANS

ईरान : खामेनी ने यूरेनियम संवर्धन की तैयारी का आदेश दिया

तेहरान, 5 जून (आईएएनएस)| ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनी ने ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन (एईओआई) को 190,000 एसडब्ल्यूवी (सेपरेट वर्क यूनिट्स) स्तर के यूरेनियम संवर्धन की तैयारी का आदेश दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, खामेनी ने यह आदेश सोमवार को एक टेलीविजन भाषण के दौरान दक्षिणी तेहरान में इमाम खोमेनी के मकबरे पर आयोजित एक समारोह में दिया। यह समारोह इस्लामिक गणराज्य के संस्थापक इमाम खोमेनी के गुजरने की 29वीं सालगिरह पर मनाया जा रहा था।

खामेनी ने कहा, ऐसा लगता है..कि कुछ यूरोपीय सरकारें ईरानी राष्ट्र से दोनों की उम्मीद कर रही है कि वह उस पर प्रतिबंध भी लागू रहे और वह परमाणु गतिविधियों को भी छोड़ दे।

वह अमेरिका के जेसीपोओए से हटने के बाद ईरान द्वारा यूरोपीय देशों के साथ 2015 के ईरानी परमाणु समझौते के संरक्षण पर बातचीत का जिक्र कर रहे थे। इस परमाणु समझौते को आधिकारिक रूप से ज्वाइंट कॉम्प्रहेंसिव प्लान ऑफ एक्शन (जेसीपीओए) के नाम से जानते हैं।

खामेनी ने कहा, मैं उन (यूरोपीय) सरकारों को बताना चाहता हूं कि यह बुरा सपना कभी सच नहीं होगा।

ईरानी नेता ने कहा कि ईरान ऐसा नहीं करेगा कि प्रतिबंधों को भी बर्दाश्त करे व परमाणु संयम भी बरते।

उन्होंने एईओआई को परमाणु समझौते के ढांचे के तहत 190,000 एसडब्ल्यूवी के स्तर का यूरेनियम संवर्धन करने के लिए आधार तैयार करने का आदेश दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close