सलाह की गैर मौजूदगी के बावजूद उरूग्वे टीम में बदलाव नहीं : तबरेज
मोंटेवीडियो, 5 जून (आईएएनएस)| उरूग्वे के राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कोच ऑस्कर तबरेज ने कहा है कि मिस्र के स्टार फारवर्ड मोहम्मद सलाह की मौजूदगी के बावजूद विपक्षी टीम के खिलाफ विश्व कप में होने वाले अपने पहले मुकाबले के लिए टीम ने अपनी तैयारियों में कोई बदलाव नहीं किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सलाह को स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड के यूरोपीय चैम्पियंस लीग के फाइनल मुकाबले में कंधे में चोट लग गई थी और वह चोट से उबर रहे हैं, इसलिए विश्व कप के पहले मैच में उनके खेलने की संभावना कम ही हैं।
तबरेज ने संवाददाताओं से कहा, उनकी विशेषताओं की वजह से आपको इस पर ध्यान रखना होगा कि आप इस खाली स्थान को कैसे भर सकते हैं।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि इस वजह से हमारी सभी तैयारियों को बदलना (सलाह की अनुपस्थिति की संभावनाओं को देखते हुए) शीर्ष पर है। हम यह भी सुनिश्चित नहीं करते कि वह खेलेंगे या नहीं। लेकिन अगर वह खेलते हैं हमें सावधानी बरतनी होगी।
लिवरपूल के लिए खेलने वाले सलाह पिछले सीजन में अपने क्लब के लिए काफी सफल रहे थे। उन्होंने सभी प्रतियोगिताओं में 44 गोल किए थे और 16 में गोल करने में मदद की थी।
25 साल के सलाह पिछले साल उस समय अपने देश के लिए हीरो बन गए थे जब उन्होंने 95वें मिनट पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर 1990 के बाद पहली बार मिस्र को विश्व कप का टिकट दिलाया था।