जेके लक्ष्मीपत विश्वविद्यालय ने 123 छात्रों को दी उपाधियां
जयपुर/नई दिल्ली, 4 जून (आईएएनएस)| जयपुर के जे.के. लक्ष्मीपत विश्वविद्यालय ने अपने छठे दीक्षांत समारोह में स्नातक के नए बैच को स्नातक की उपाधि प्रदान की।
विश्वविद्यालय के स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी पाठ्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए 123 से अधिक छात्रों को सम्मानित किया। इस दौरान विश्वविद्यालय ने अपने दो नए केंद्रों सेंटर फॉर ऑपरेशंस एक्सीलेंस और सेंटर फॉर डेटा साइंसेज ऑपरेशंस का उद्घाटन भी किया। सेंटर फॉर ऑपरेशंस एक्सीलेंस आपूर्ति श्रृंखला, विनिर्माण और सेवा संचालन में क्षमताओं के साथ एक बहु-अनुशासनिक केंद्र होगा।
सेंटर फॉर डाटा साइंसेज के माध्यम से छात्रों को डेटा कैटलॉगिंग, डेटा-ड्रिवेन कल्चर के लिए क्षमता निर्माण, एनालिटिक सोल्यूशन और फ्रॉड एनालिटिक्स, सेंसर एनालिटिक्स, बिजनेस इंटेलीजेंस, रिसोर्स ऑप्टीमाइजेशन, इंवेस्टमेंट मॉडलिंग, मार्केटिंग एनालिटिक्स, बिग डेटा टेक्नोलॉलिजी, प्रीडिक्टिव एनालिटिक्स, मशीन लर्निग, आईवोटी स्ट्रीमिंग एनालिसिस और अन्य क्षेत्रों में कार्य-निर्वाह की क्षमता प्रदान की जाएगी।
जेकेएलयू के उपकुलपति प्रो. आशीष गुप्ता ने कहा, सेंटर फॉर ऑपरेशंस एक्सीलेंस और सेंटर फॉर डाटा साइंस, दोनों हमारे छात्रों को वास्तविक परियोजनाओं पर काम करने, उद्योग से जुड़ने और अधिक जानकारी हासिल करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेंगे जिसे पारंपरिक शैक्षिक कार्यक्रम जैसे कि बी टेक, एमटेक और एमबीए प्रदान नहीं करते हैं।
स्नातक छात्रों को बधाई देते हुए जेकेएलयू के कुलपति डॉ. आर. एल. रैना ने कहा, गुणवत्तायुक्त उच्च शिक्षा आर्थिक विकास और मानव विकास में साथ-साथ योगदान देती है। जेकेएलयू में हम विश्व स्तरीय शोध और सीखने के अभ्यास को विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं जो सीधे समाज पर प्रभाव डालते हैं और वैश्विक रूप से प्रासंगिक होते हैं।