नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में नौकरी तलाशने वालों की संख्या बढ़ी
बेंगलुरू, 4 जून (आईएएनएस)| देश में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में नौकरी तलाशने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। साल 2014 के अक्टूबर से साल 2017 के अक्टूबर तक इसमें सबसे ज्यादा 76 फीसदी वृद्धि सौर ऊर्जा के क्षेत्र में हुई। प्रमुख वैश्विक जॉब साइट इनडीड डॉट कॉम ने यह जानकारी दी है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि भारत सरकार ने साल 2014 के दिसंबर में सोलर पार्क के विकास की घोषणा की थी, जिसके बाद देश में विभिन्न सौर संयंत्रों की स्थापना की गई, जिससे देश के इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड में यह सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाला स्त्रोत बन गया है।
बयान में आगे कहा गया कि हाल के सालों में, देश में कई सोलर पार्क और सोलर बिजली परियोजनाओं की स्थापना हुई है। 2017 में देश की सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता 21.5 अरब यूनिट्स को पार कर गई। इसी के साथ साल 2014 के अक्टूबर से साल 2017 के अक्टूबर के बीच सोलर डिजायन इंजीनियरों द्वारा खोजी जानेवाली नौकरियों में 404 फीसदी, सौर परियोजना इंजीनियरों द्वारा 332 फीसदी और सौर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों द्वारा 169 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। जबकि इस दौरान पवन ऊर्जा के क्षेत्र में नौकरियां तलाश करने वालों की संख्या में केवल 28 फीसदी की ही वृद्धि हुई।
इनडीड इंडिया के प्रबंध निदेशक सशि कुमार ने बताया, 2014 से भारत के नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में काफी वृद्धि देखी गई है, जिसके कारण इस क्षेत्र में नौकरी तलाशने वालों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। भारत ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) जैसी पहलों और नीतियों के साथ पर्यावरण के प्रति अपनी वचनबद्धता का प्रदर्शन करने में भी अग्रणी भूमिका निभाई है।