विश्व की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में 2017 में सबसे अधिक वृद्धि : रिपोर्ट
नई दिल्ली, 4 जून (आईएएनएस)| साल 2017 में वैश्विक ऊर्जा उत्पादन क्षमता की कुल वृद्धि का 70 फीसदी नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में हुई, जोकि आधुनिक इतिहाल में नवीकरणीय ऊर्जा की सबसे बड़ी वृद्धि है। एक रिपोर्ट में सोमवार को यह जानकारी दी गई है।
आरईएन 21 के नवीनीकृत 2018 वैश्विक स्थिति रिपोर्ट के अनुसार, सौर फोटोवोल्टिक (पीवी) क्षमता रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई।
सौर पीवी की नई क्षमता 2016 के मुकाबले 29 फीसदी अधिक रही, जो 98 गीगावॉट तक थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोयले, प्राकृतिक गैस और परमाणु ऊर्जा के संयुक्त क्षमता वृद्धि की तुलना में बिजली व्यवस्था में अधिक सौर पीवी उत्पादन क्षमता को जोड़ा गया।
पवन ऊर्जा में वैश्विक स्तर पर 52 गीगावॉट की बढ़ोतरी हुई।
इस दौरान नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में नए जीवाश्म और परमाणु ईंधन की तुलना में दोगुनी वृद्धि हुई।
2017 में बिजली क्षेत्र में दो-तिहाई निवेश नवीकरणीय् ऊर्जा में किया गया।
चीन, यूरोप और अमेरिका में 2017 में ऊर्जा क्षेत्र में किए गए निवेश का 75 फीसदी नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में किया गया।