परमाणु समझौते से हटने पर अमेरिका ही अंतर्राष्ट्रीय निंदा हो : ईरान
तेहरान, 4 जून (आईएएनएस)| ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने ईरान 2015 के ऐतिहासिक परमाणु समझौते के प्रति अमेरिका के रुख की अंतर्राष्ट्रीय निंदा की अपील की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रेस टीवी के हवाले से कहा, कई देशों के अपने समकक्षों को लिखे पत्र में जरीफ ने रविवार को अमेरिका के परमाणु समझौते से पीछे हटने के अवैध व एकतरफा फैसले के खतरनाक परिणामों की चेतावनी दी है। इस समझौते को आधिकारिक रूप से संयुक्त कार्रवाई व्यापक योजना (जेसीपीओए) के नाम से जाना जाता है।
उन्होंने वाशिंगटन के अतिवाद के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय निंदा का आह्वान किया और विश्व से अमेरिका के कानून तोड़ने व दादागीरी जैसे बर्ताव के विरोध में एक साथ खड़ा होने का आग्रह किया।
ईरानी विदेश मंत्री ने कहा, जेसीपीओए से अमेरिकी सरकार के गैरकानूनी रूप से पीछे हटने के फैसले ने संयुक्त राष्ट्र के लक्ष्यों व चार्टर के सिद्धांतों और अंतर्राष्ट्रीय इकाइयों की क्षमता को चुनौती देता है।
उन्होंने कहा, जेसीपीओए से अमेरिका के पीछे हटने का फैसला देश द्वारा परमाणु सौदे और संयुक्त राष्ट्र संकल्प 2231 को कमजोर करने व उसके उल्लंघन करने के लक्ष्य का सबसे बड़ा प्रयास है। संयुक्त राष्ट्र संकल्प 2231 ऐतिहासिक सौदे का समर्थन करने के लिए जुलाई 2015 में अपनाया गया था।
जरीफ ने कहा कि जेसीपीओए ने एक दशक से ज्यादा चले अनावश्यक संकट पर विराम लगा दिया था।