Main Slideउत्तराखंडखेलप्रदेश

‘रिस्पना और कोसी नदियों को पुनर्जीवित करने के लिए आगे आने की ज़रूरत’

नदियों के पुनर्जीवन के उद्देश्य से आयोजित हुई मैराथन -2018

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने परेड ग्राउंड देहरादून में मैड संस्था द्वारा नदियों के पुनर्जीवन के उद्देश्य से आयोजित मैराथन -2018 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि जल संरक्षण व संवर्द्धन की दिशा में हम सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। जन सहयोग से हरेला पर्व के अवसर पर रिस्पना और कोसी नदी के किनारे साढ़े तीन लाख पौधे लगाए जाएंगे। युवाओं को नदियों के पुनर्जीवीकरण के लिए आगे आना होगा। मैड संस्था ने बच्चों की ऊर्जा को सही दिशा देने का रचनात्मक कार्य किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रिस्पना और कोसी नदी को पुनर्जीवित कर हमें देश के समक्ष रोल माॅडल बनाना होगा। यह कार्य जन सहयोग से ही पूरा किया जा सकता है। इन नदियों के पुनर्जीवन के लिए सरकार को समाजिक संस्थाओं, विभिन्न संगठनों एवं स्थानीय जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है।

” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ गंगा मिशन को सफल बनाने के लिए हमें पूरा सहयोग करना होगा। नमामि गंगे के तहत 25 हजार करोड़ रूपए इस प्रोजेक्ट में रखे गए हैं। देहरादून को पूरा तरह से ग्रेविटि का पानी उपलब्ध कराने के लिए अगले वर्ष तक सौंग बांध की नीव रखी जाएगी।” मुख्यमंत्री रावत ने आगे कहा।

मौजूदा समय में उत्तराखंड सरकार ने ईको सिस्टम, पर्यावरण सरंक्षण, जल संरक्षण, नदियों के पूनर्जीवीकरण व स्थानीय उत्पादों पर आधारित स्वरोजगार के अवसर विकसित करने कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close