IANS
दक्षिण कोरिया की टीम विश्व कप की तैयारियों के लिए आस्ट्रिया रवाना
इंचियोन, 3 जून (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया की टीम फीफा विश्व कप से पहले प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए रविवार को आस्ट्रिया रवाना हुई।
समाचार एजेंसी योनहोप के अनुसार, मुख्य कोच शिन ताई-योंग और 23 खिलाड़ी साल्जबर्ग राज्य के लियोगांग में शिविर में भाग लेंगे ओर दो अभ्यास मैच खेलेंगे। इसके बाद टीम 12 जून को रूस के लिए रवाना होगी।
शिन ने इंचियोन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, हम आस्ट्रिया में विश्व कप के लिए जमकर तैयारी करेंगे। मुझे उम्मीद है कि टीम के प्रशंसक हमें समर्थन देंगे। हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने की पूरी कोशिश करेंगे।
विश्व कप के अपने पहले मैच में दक्षिण कोरिया का सामना 18 जून को स्वीडन से होगा।