कर्नाटक : कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पद से पाटील का इस्तीफा
बेंगलुरू, 3 जून (आईएएनएस)| कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एस.आर. पाटील ने रविवार को पार्टी की कर्नाटक ईकाई के कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। पाटील ने यह इस्तीफा हाल में हुए राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए दिया है।
पाटील ने संवाददाताओं से कहा, विधानसभा चुनाव में हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मैंने पार्टी पद से इस्तीफा दिया है।
राज्य विधानसभा के लिए 12 मई को हुए चुनाव में कांग्रेस को 222 सीटों वाली विधानसभा में 78 सीटों पर जीत मिली थी।
पाटील ने कहा, उत्तरी कर्नाटक में मैं पार्टी के प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार था। अगर पार्टी ने इस क्षेत्र में ज्यादा सीटें जीती होती तो हम स्वतंत्र रूप से सरकार बनाते।
राज्य के इस क्षेत्र से कांग्रेस 90 सीटों में से सिर्फ 31 सीटें जीतने में कामयाब हो सकी।
पाटील ने कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा ईमेल के जरिए 25 मई को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को भेज दिया है। कर्नाटक में जनता दल(सेकुलर) व कांग्रेस की सरकार के गठन के दो दिन बाद पाटील ने इस्तीफा दिया है।
जेडी(एस) नेता कुमारस्वामी राज्य के मुख्यमंत्री और कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष जी.परमेश्वरा ने उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है।