तिरुचिरापल्ली में एसएसपीएफ अंडर-16 शिविर का समापन
तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु), 3 जून (आईएएनएस)| स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन (एसएसपीएफ) द्वारा आयोजित अंडर-16 राष्ट्रीय शिविर का समापन रविवार को यहां अन्ना स्टेडियम में हुआ।
पूर्व अंतर्राष्ट्रीय और पूर्व-राष्ट्रीय चैंपियन की मेजबानी में युवा खिलाड़ियों के इस शिविर को संपन्न कराया गया। 2017-18 में देश के 11 राज्यों से कुल 35 प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया, जिसमें 20 लड़के और 15 लड़कियां शामिल थीं।
इन प्रतिभागियों का चयन एथलेटिक्स कप प्रतियोगिता से किया गया था। एसएसपीएफ ने खेल मंत्रालय और मानव संसाधन मंत्रालय की सहायता से भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के साथ मिलकर नेशनल टैलेंट सर्च एंड नर्चरिंग (एनटीएसएन) को शुरू किया।
नेशनल टैलेंट सर्च एंड नर्चरिंग का मकसद देश के छोटे से छोटे शहरों और गलियों से युवा प्रतिभा को निखारना है। एसएसपीएफ का लक्ष्य है कि भारत खेलों में भी चैंपियन की तरह खड़ा हो सके।
साल 1984 के ओलंपियन और 1982 एशियाई खेलों में पुरुषों की 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक विजेता चार्ल्स बोरोमियो, पुरुषों की लंबी कूद में पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन नल्लस्वामी अन्नवी और ओलंपियन पी. सुब्रमण्यम ने इन उभरते एथलीटों को प्रशिक्षण दिया।
तिरुचिराप्पल्ली के पुलिस उपायुक्त माइलवगनन ने इस अवसर पर कहा, भारत के सबसे बड़े खेल मंच का हिस्सा होने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन और इसके अध्यक्ष ओम पाठक को स्कूलों में खेल के प्रचार के लिए बधाई देता हूं। भारत को एक विकासशील खेल राष्ट्र बनाने के लिए एसएसपीएफ जैसे मंच की बेहद महत्वपूर्ण जरूरत है और मैं चाहता हूं कि सभी 35 प्रतिभागी एथलेटिक्स में अच्छा भविष्य बनाएं।
एसएसपीएफ के एथलेटिक्स राष्ट्रीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स बोरोमियो ने कहा, हमारी ओर से आयोजित इस राष्ट्रीय शिविर में युवा एथलीटों के उत्साह को देखकर मैं बेहद खुश हूं। साथ ही इस अंडर-16 शिविर के लिए भारत के कोने कोने से आए 35 प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करता हूं। इस राष्ट्रीय शिविर को सफल बनाने की कड़ी में मैं तमिलनाडु खेल प्राधिकरण के सदस्य,सचिव और सभी अधिकारियों का शुक्रिया अदा करता हूं।