IANS

सी.के. खन्ना ने खुद खेलकर बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह

नई दिल्ली, 3 जून (आईएएनएस)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यवाहक अध्यक्ष सी.के. खन्ना 45वें गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट (रजिस्टर्ड) में रविवार को खेले गए दिल्ली खेल पत्रकार संघ (डीएसजेए) और गोस्वामी गणेश दत्त आयोजन समिति के बीच एक प्रदर्शनी मुकाबले में खेलने उतरे और इस दौरान उन्होंने दो ओवर गेंद भी डाले।

यहां सेंट स्टीफंस मैदान में आयोजन समिति की ओर से खेलते हुए खन्ना ने खिलाड़ियों का मनोबल और उत्साह बढ़ाया तथा उनसे मुलाकात भी की। उन्होंने आयोजन समिति को हर वर्ष इसी तरह टूर्नामेंट आयोजित करने का प्रोत्साहन दिया।

आयोजन समिति ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 120 रन बनाए। टीम की ओर से राकेश शर्मा ने सर्वाधिक 38 रन बनाए। इसके अलावा अमन बग्गा ने 18 रन का योगदान दिया। डीएसजेए एकादश की ओर से सौरव ने तीन, विनय ने दो और रूपेश ने एक विकेट हासिल किए।

आयोजन समिति से मिले 121 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएसजेए एकादश ने 16.3 ओवर में तीन विकेट पर 121 रन पर बनाकर मैच जीत लिया। डीएसजेए एकादश की ओर से रूपेश ने सर्वाधिक नाबाद 43, अमित ने 33 और आकाश ने नाबाद 24 रन बनाए।

डीएसजेए को विजेता पुरस्कार स्वरूप श्री चमन लाल कत्याल ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि उवविजेता आयोजन समिति को श्री निहाल चंद मगन ट्रॉफी प्रदान की गई।

कप्तान चेतन शर्मा की अगुवाई में डीएसजेए ने लगभग 10 साल के अंतराल के बाद यह खिताब अपने नाम किया है। अपने हरफनमौला प्रदर्शन के लिए रूपेश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। डीएसजेए की तरफ से सचिव राजेंद्र सजवान और सदस्य राजेश राय ने आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close