एआईएफएफ अकादमी भारत को प्रतिभाशाली खिलाड़ी प्रदान करती है : प्रणॉय हल्दर
मुंबई, 2 जून (आईएएनएस)| हीरो इंटरकोंटिनेंटल कप के पहले मैच में शुक्रवार को चीनी ताइपे के खिलाफ शानदार गोल दागने वाले भारतीय टीम के मिडफील्डर प्रणॉय हल्दर का मानना है कि अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की अकादमी से भारत को प्रतिभाशाली खिलाड़ी मिलते हैं। भारतीय टीम के कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने चीने ताइपे के खिलाफ हुए मैच में एआईएफएफ अकादमी से निकले कई खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया।
मैच के बाद हल्दर ने कहा, मैं समझता हूं कि एआईएफएफ अकादमी ने भारतीय फुटबाल टीम को प्रतिभाशाली खिलाड़ी प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई है और यह आगे भी जारी रहना चाहिए। अकादमी युवा खिलाड़ियों को तैयार करती है और वह खिलाड़ी भारतीय टीम में आसानी से फिट हो जाते हैं।
हल्दर ने यह भी माना कि अकादमी ने उन्हें भी एक बेहतर खिलाड़ी बनाया। उन्होंने कहा, मैं पहले एक डिफेंडर के रूप में खेलता था लेकिन कोल्म सर ने मुझे एक मिडफील्डर के रूप में खिलाया। अकादमी के दिनों ने मेरे अंदर विश्वास जगाया और मुझे बेहतर खिलाड़ी बनाया जिससे मुझे बहुत मदद मिली।
चार देशों की प्रतियोगिता के अगले मैच में भारत चार जून को केन्या से भिड़ेगा।