सिएटल मैरिनर्स के लिए पारंपरिक ‘फर्स्ट पिच’ करेंगे रोहित
सिएटल/ मुंबई, 2 जून (आईएएनएस)| भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अमेरिका में बेसबाल क्लब सिएटल मैरिनर्स के लिए ‘फर्स्ट पिच’ करके लीग का औपचारिक शुरुआत करेंगे। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित पहले ऐसे क्रिकेटर होंगे जिन्हें अमेरिकी स्पोर्ट्स लीग में यह सम्मान प्राप्त होगा। लीग का उद्घाटन रविवार को किया जाएगा। रोहित इस समय अपनी पत्नी रितिका के साथ अमेरिका के तीन शहरों सेन फ्रांस्किो/बे एरिया, सिएटल और लॉस एंजेलिस के दौरे पर हैं।
मुंबई इंडियंस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार रोहित भारतीय समयानुसार रविवार रात एक बजे बेसबाल को पिच करके लीग का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के बाद सिएटल की भिड़ंत टेम्पा बे रेज से होगा।
अमेरिका में यह परंपरा रही है कि लीग की शुरूआत करने के लिए किसी खास व्यक्ति या हस्ती को बेसबाल को फर्स्ट पिच करने का मौका दिया जाता है और इस बार यह मौका रोहित को दिया गया है जो इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं।
सलामी बल्लेबाल रोहित अमेरिका में अपनी यात्रा के दौरान क्रिकेट क्लीनिक सीरीज में हिस्सा लेंगे और प्रशंसकों से मिलेंगे।