IANS

बच्चों में ऑटिज्म का पता लगाने में आईफोन एप कारगर

न्यूयार्क, 2 जून (आईएएनएस)| छोटे बच्चों में ऑटिज्म के लक्षण का पता करने में एक आईफोन एप प्रभावी है, जिसका इस्तेमाल करना भी आसान है। इससे अन्य न्यूरोडेवलपमेंटल डिसऑर्डर की भी आसानी से जांच करने का रास्ता खुला है। शोधकर्ताओं ने यह जानकारी दी।

ऑटिज्म एंड बियांड’ एप अभिभावकों से पहले एक सहमतिपत्र पर हस्ताक्षर करवाता है और उसके बाद कुछ प्रश्नों के साथ सर्वेक्षण करता है। फिर सेल्फी कैमरा के जरिए बच्चों का वीडियो एकत्र करता है। इस दौरान बच्चों को कई तरह की मूवी और वीडियो दिखाई जाती है, जिस पर बच्चे के चेहरे पर आई प्रतिक्रिया को रिकार्ड किया जाता है। इसमें बच्चे के चेहरे पर आई भावनाओं की जांच की जाती है।

बच्चों की प्रतिक्रिया का यह वीडियो शोध के सर्वर में भेजा जाता है, जहां स्वचालित बिहेविरल कोडिंग सॉफ्टवेयर बच्चे के चेहरे और उसकी भावनाओं की समीक्षा करता है। उसके बाद यह एप बताता है कि क्या बच्चे में ऑटिज्म के लक्षण हैं या नहीं।

इस एप के बारे में एनपीजे डिजिटल मेडिसिन जर्नल में जानकारी प्रकाशित की गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close