केरल कांग्रेस को अगले हफ्ते मिलेगा नया प्रमुख
तिरुवनंतपुरम, 2 जून (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की केरल इकाई के वरिष्ठ नेताओं को अगले हफ्ते दिल्ली तलब किया है, जहां राज्य में पार्टी के नए अध्यक्ष का नाम तय होगा। केरल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने आईएएनएस से कहा कि वे लोग राहुल से 6 और 7 जून को मुलाकात करेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी, विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला, पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष एम.एम. हसन और अन्य नेता कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात कर सकते हैं।
यह बैठक चेंगान्नूर उपचुनाव में पार्टी को मिली हार के बाद होने जा रही है। उपचुनाव में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) का उम्मीदवार विजयी हुआ था।
केरल कांग्रेस प्रमुख पद के लिए जिन नेताओं के नाम आगे चल रहे हैं, उनमें लोकसभा सदस्य मुल्लापेल्ली रामचंद्रन, पूर्व राज्यमंत्री एवं कन्नूर से पूर्व लोकसभा सांसद के. सुधाकरन, निवर्तमान लोकसभा सदस्य के.वी. थॉमस और कोडिकुन्नील सुरेश शामिल हैं।
बैठक के दौरान युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के समन्वयक के पद पर भी चर्चा की जाएगी। फिलहाल यह पद कांग्रेस नेता पी.पी. थानकाचेन संभाल रहे हैं।