आयकर विभाग राजस्व कमाने वाले 3 शीर्ष विभागों में से एक : अधिकारी
रायगढ़, 2 जून (आईएएनएस)| आयकर विभाग अब केंद्र सरकार के तीन सबसे ज्यादा ‘राजस्व कमानेवाले’ विभागों में से एक है और इसमें और ज्यादा राजस्व उगाही की क्षमता है। आईटी विभाग के एक शीर्ष अधिकारी का यह बात कही। आयकर के प्रधान मुख्य आयुक्त (पीआर-सीसीआईटी, पुणे) विनोदानंद झा ने शनिवार को एक बयान में कहा कि पनवेल क्षेत्र से कर राजस्व में वृद्धि की काफी अधिक संभावना है।
झा ने शुक्रवार को पनवेल में नए आयकर भवन का उद्घाटन किया, जिससे थाने, मुंबई और आसपास के आईटी केंद्रों का भार कम होगा।
पनवेल में बड़े और छोटे उद्योगों की बड़ी संख्या है, साथ ही निकलल भविष्य में कई बड़ी परियोजनाएं भी लांच होनेवाली हैं, जिसका कर पेशेवरों और हितधारकों को पूरा फायदा होगा।
झा ने कहा कि राजस्व पैदा करने में विभाग आगे हैं और यह सरकार के भरोसे तथा राष्ट्र निर्माण में आईटी की भूमिका को रेखांकित करता है।
उन्होंने कहा कि वित्तीय क्षेत्र में कई संरचनात्मक बदलाव हो रहे हैं और उन्होंने करदाताओं से ईमानदारी से कर दायित्वों का भुगतान करने का आह्वान किया। साथ ही एक सभ्य चेतावनी भी दी कि ‘बिग ब्रदर’ सभी लेनदेन (डिजिटल, नेट या वेब-आधारित लेनदेन समेत) को देख रहा है।