Main Slideउत्तराखंडप्रदेश
आयकर विभाग की रिपोर्ट में दिखी उत्तराखंड की जनता की ईमानदारी
उत्तराखंड में करदाताओं की संख्या में 1.3 लाख का हुआ इजाफा
आयकर विभाग की एक रिपोर्ट उत्तराखंड की जनता की ईमानदारी का सबूत देती है। इस रिपोर्ट में यह कहा गया है कि उत्तराखंड में करदाताओं की संख्या में 1.3 लाख का इजाफा हुआ है। इस बढ़ोतरी के साथ बीते असेसमेंट साल में उत्तराखंड नए टैक्स करदाताओं के मामले में देश में चौथे स्थान पर आया है।
आयकर विभाग के मुताबिक पिछले साल तक प्रदेशभर में करदाताओं की संख्या करीब साढ़े छह लाख थी। वहीं इस साल यह बढ़कर करीब आठ लाख पर पहुंच गई है। पिछले एक वर्ष में करदाताओं की संख्या 1.3 लाख बढ़ी है।
इस रिपोर्ट में यह साफतौर पर कहा गया है कि आयकर जमा करने में उत्तराखंड देश में चौथे नंबर है। आयकर विभाग ने बीते असेसमेंट ईयर में कुल 31 सर्वेक्षण किए। इनमें से 20 सामान्य सर्वेक्षण और 11 रिकवरी सर्वे किए गए। इन सर्वेक्षण से 31 करोड़ रुपए आयकर इक्ठ्ठा किया गया है।