टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री 58 फीसदी बढ़ी
नई दिल्ली, 1 जून (आईएएनएस)| वाहन निर्माता टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री में मई में 58 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
समीक्षाधीन महीने में कंपनी ने कुल 54,295 वाहनों की बिक्री की, जबकि साल 2017 के मई में कंपनी ने कुल 34,461 वाहन बेचे थे।
घरेलू वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री के संदर्भ में कंपनी ने मई में साल-दर-साल आधार पर 56 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है और कुल 36,806 वाहनों की बिक्री की, जबकि पिछले साल के समान माह में कंपनी ने कुल 23,606 वाहनों की बिक्री की थी।
टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहन व्यापार इकाई के अध्यक्ष गिरीश वाघ ने कहा, मई में बिक्री में हुई बढ़ोतरी के पीछे विभिन्न व्यापक आर्थिक कारकों का योगदान रहा, जिनमें अवसंरचना विकास, औद्योगिकी गतिविधियों में सुधार और निजी उपभोग आधारित क्षेत्रों में मांग में मजबूती प्रमुख हैं।
इसके साथ ही कंपनी के यात्री वाहनों की बिक्री में अप्रैल में 61 फीसदी की वृद्धि हुई और 17,489 वाहनों की बिक्री हुई, जोकि एक साल पहले की समान अवधि में 10,855 थी।
निर्यात के मोर्चे पर हालांकि कंपनी ने मई में गिरावट दर्ज की है और कुल 3,699 वाहनों का निर्यात किया गया, जबकि साल 2017 के मई में कंपनी ने कुल 3,900 वाहनों का निर्यात किया था।
टाटा मोटर्स के यात्री वाहन कारोबार को अध्यक्ष मयंक पारीक ने कहा, चुनौतीपूर्ण माह होने के बावजूद मई में हमने 61 फीसदी की मजबूत वृद्धि दर हासिल की है। इसमें टिआगो और टिगोर की मजबूत मांग का प्रमुख योगदान रहा। कारों की बिक्री में 18 फीसदी की तेजी आई, जबकि यूवी (यूटिलिटी वाहन) की बिक्री में 463 फीसदी की भारीभरकम तेजी दर्ज की गई, जिसमें नेक्सन और हेक्सा की मजबूत मांग का प्रमुख योगदान रहा।