हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री 11 फीसदी बढ़ी
नई दिल्ली, 1 जून (आईएएनएस)| देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री मई में साल-दर-साल आधार पर 11 फीसदी बढ़ी है।
कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि मई में उसने कुल 7,06,365 दोपहिया वाहनों की बिक्री की, जबकि एक साल पहले के इसी महीने में कंपनी ने कुल 6,33,884 वाहनों की बिक्री की थी। हीरो मोटोकॉर्प ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2017-18 में हीरो मोटोकॉर्प ने बिक्री में 14 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की और कुल 75,87,130 वाहनों की बिक्री, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी ने कुल 66,64,220 वाहनों की बिक्री की थी।
बयान में कहा गया, हाल के दिनों में लगातार तीसरे महीने हीरो मोटोकॉर्प ने 7 लाख से अधिक वाहनों की बिक्री है। इससे पहले मार्च (2018) में कुल 7,30,473 वाहनों की तथा सितंबर (2017) में 7,20,739 वाहनों की बिक्री हुई थी।
हीरो मोटोकॉर्प ने मई में प्रीमियम खंड की मोटरसाइकिल एक्सट्रीम 200 आर से परदा हटाया। यह मोटरसाइकिल चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में लांच की जाएगी।
कंपनी ने कहा, इस साल अच्छे मॉनसून की भविष्यवाणी की गई है। इससे साल की दूसरी छमाही में बाजार में मांग बढ़ेगी। इसका लाभ उठाने के लिए कंपनी इस साल कई नए मोटरसाइकिल और स्कूटर लांच करेगी।