फिक्सिंग मामले में आईसीसी ने अलजजीरा से सबूत मांगे
दुबई, 1 जून (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने शुक्रवार को एक बार फिर कहा कि खेल में भ्रष्टाचार के खिलाफ वे सख्त कदम उठाएंगे।
उन्होंने अलजजीरा से फिक्सिंग के सबूत साझा करने को कहा है ताकि उनके द्वारा पिछले सप्ताह दिखाई गई एक फिक्सिंग डाक्यूमेंट्री की जांच की जा सके। अलजजीरा द्वारा दिखाई गई फिक्सिंग डाक्यूमेंट्री के बाद आईसीसी ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
रिचर्डसन ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, मैंने अलजजीरा से कहा है कि वे क्रिकेट में भ्रष्टाचार से जुड़ी वे सभी सामग्री हमें मुहैया कराए, जो उसके पास हैं।
उन्होंने कहा, हम मामले की पूर्ण, विस्तृत और निष्पक्ष जांच करेंगे और यह सुनिश्चत करेंगे कि कार्यक्रम के दौरान भ्रष्टाचार के सभी आरोपों की जांच के दौरान कोई कसर नहीं छोड़ी जाए। ऐसा करने के लिए हमें सभी सबूतों को देखने की जरूरत है।
डाक्यूमेंट्री में श्रीलंका के गाले स्टेडियम के पिच क्यूरेटर को पिच से छेड़छाड़ की बात को स्वीकार करते दिखाया गया है।
इसके अलावा दिसंबर 2016 में भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले गए मैच तथा मार्च 2017 में रांची में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट में सवालिया निशान उठाए गए हैं।
रिचर्डसन ने कहा, हम पत्रकारिता सूत्रों का बचाव करने की जरूरत को समझते हैं और उसका पूरा सम्मान करते हैं। हमारी भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) टीम ने अन्य मीडिया कंपनियों के साथ इस आधार पर काम किया है।
उन्होंने कहा, हालांकि इन आरोपों को साबित करने या नकारने के लिए हमें कार्यक्रम में दिखाए सबूतों को देखने की जरूरत है।