IANS

उपचुनाव स्थानीय मुद्दों पर, 2019 में मोदी फिर से बनेंगे प्रधानमंत्री : भाजपा

नई दिल्ली, 31 मई (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उपचुनावों में अपनी बड़ी हार को खारिज करते हुए कहा कि ये नतीजे आने वाली चीजों की आहट नहीं हैं और जब प्रधानमंत्री चुनना होगा तो नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री चुनकर आएंगे।

पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, जब 2019 में चुनाव होंगे और प्रधानमंत्री चुनना होगा, तो भारत के लोग जानते हैं कि प्रधानमंत्री का क्या मतलब होता है। पी मतलब ‘परफार्मेस’ और एम मतलब ‘मेहनत’…और इस मापदंड पर मोदीजी ही देश के प्रधानमंत्री होंगे।

उन्होंने कहा, जिस तरह से मोदी सरकार ने बीते चार वर्षो के दौरान बिना बिजली के गांवों में बिजली पहुंचाई, किसानों को फसलों की लागत का डेढ़ गुणा मूल्य दिया, सिचाईं कार्यक्रम के जरिए जल उपलब्ध कराया और घरों में चार करोड़ एलपीजी गैस मुहैया कराया, तो ऐसे में ‘स्वभाविक’ प्रदर्शन हमारे साथ है और ‘मेहनत’ भी हमारे साथ है।

पात्रा ने कहा, इसलिए जब ‘परफार्मेस’ (प्रदर्शन) और ‘मेहनत’ के आधार पर 2019 लोकसभा चुनाव होंगे तो मोदीजी ही देश के प्रधानमंत्री होंगे। भाजपा मोदीजी के नेतृत्व और अमित शाह के कठिन परिश्रम की बदौलत 2019 में 2014 से भी ज्यादा सीट हासिल करेगी।

पात्रा ने कहा कि भाजपा को 2014 के आम चुनावों में विशाल जीत हासिल करने के तुरंत बाद उपचुनावों में हार मिली थी लेकिन 2017 में पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 325 सीट जीती और सरकार का गठन किया।

उन्होंने कहा, ऐसा क्यों हुआ? ऐसा इसलिए हुआ कि उपचुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़े जाते हैं और इसमें मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री को नहीं चुनना होता है। जब उत्तर प्रदेश में 2017 में मुख्यमंत्री चुनना था, भाजपा ने यहां 325 सीटें जीतीं।

उन्होंने कहा कि हार के कारणों का पता लगाने के लिए यह भाजपा के लिए आत्म अवलोकन का दिन है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस के लिए भी ज्यादा आत्म अवलोकन करने का दिन है जो दूसरी क्षेत्रीय पार्टियों के प्रदर्शन पर दर्शक दीर्घा में बैठकर ताली पीट रही है।

पश्चिम बंगाल के महेशतला उप चुनाव में दूसरे नंबर पर भाजपा के रहने पर पात्रा ने कहा, भाजपा जिस तरह की प्रगति बंगाल में कर रही है, वह ऐतिहासिक है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close