IANS

म्यांमार में चक्रवाती तूफान में 5 की मौत, 1400 मकान क्षतिग्रस्त

यंगून, 31 मई (आईएएनएस)| म्यांमार में बीते दो दिन से आए चक्रवाती तूफान की वजह से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 1400 घर क्षतिग्रस्त हो गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मनाउंग टॉउनशिप में एक व्यक्ति की पेड़ गिरने और दो व्यक्तियों की करंट लगने से मौत हो गई। वहीं बोकाले टॉउनशिप में नौका पलटने से दो लोगों की मौत हो गई।

बंगाल की खाड़ी में कई जगहों पर मंगलवार को उष्णकटिबंधीय दबाव का क्षेत्र बन गया था, जिसके बाद चक्रवर्ती तूफान कयाउकफयु और मनाउंग के क्षेत्रों के बीच 45 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आया।

यंगून, नेपीथा, बागो, मागवे, सागैंग क्षेत्र, मून, कायिन, शान और रखाइन क्षेत्र आंधी और भारी बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। बेघर हुए लोगों को अस्थायी शरण स्थल मुहैया कराया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close