सिंडिकेट बैंक के दिल्ली जोन का प्रमुख बने सुधाकर अय्यर
नई दिल्ली, 31 मई (आईएएनएस)| बीते 31 साल के सिंडिकेट बैंक को अपनी सेवाएं दे रहे सुधाकर आर. अय्यर को गुरुवार को दिल्ली जोन का क्षेत्रीय प्रबंधक बनाए जाने की घोषणा की गई।
सिंडिकेट बैंक जारी विज्ञप्ति के मुताबिक इससे पहले अय्यर उप महाप्रबंधक के रूप में चेन्नई क्षेत्रीय कार्यालय-1 का नेतृत्व कर रहे थे। वह वहां मार्केटिंग प्रमुख के तौर पर कार्यरत थे।
दिल्ली जोन के अन्तर्गत दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं।
1986 में सिंडिकेट बैंक ज्वाइन करने वाले अय्यर बिजनेस प्रोसेस री-इंजीनियरिंग, मार्केटिंग, बीमा और कार्ड सेंटर हैंडलिंग में विशेषज्ञता रखते हैं।
चेन्नई से पहले अय्यर आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले में कार्यरत थे। अय्यर ने सेंट्रल प्रोसेसिंग सेंटर और मुख्य रूप से कुर्नूल जिले के आसपास और आसपास बैंक के हाउसिंग लोन पोर्टफोलियो को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी सम्भाली थी।