महाराष्ट्र उपचुनाव : भंडारा-गोंदिया में एनसीपी को बढ़त
मुंबई/नागपुर, 31 मई (आईएएनएस)| महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी लोकसभा सीट भंडारा-गोंदिया के उप चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी से करीब 20,000 मतों से पीछे चल रहे हैं।
अपराह्न तीन बजे उपलब्ध आंकड़ों में भंडारा-गोंदिया में भाजपा के हेमंत पाटले को करीब 188,000 मत मिले थे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के मधुकर कुकडे 208,000 से ज्यादा बढ़त बनाए हुए हैं। पाटले ने शुरू में बढ़त बनाई थी लेकिन बाद में वह पिछड़ गए।
भंडारा-गोंदिया सीट भाजपा सांसद नाना पटोले के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी। पटोले कांग्रेस में शामिल हुए हैं।
शिवसेना व विपक्षी पार्टियों द्वारा ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ होने और चुनाव में धांधली होने का आरोप लगाए जाने के बाद निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को भंडारा-गोंदिया के पांच विधानसभा सभा क्षेत्रों के 49 मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान कराने के आदेश दिए थे।
भाजपा ने राज्य की पालघर सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। पार्टी के उम्मीदवार राजेंद्र गावित ने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी शिवसेना के श्रीनिवास वंगा को हराकर इस सीट पर जीत हासिल कर ली है।