अब जनता तक आसानी से पहुंचेंगी सरकारी योजनाएं, मिलेगा लोगों को लाभ
उत्तराखंड सरकार ने शुरू की S3WaaS फ्रेमवर्क पर बनी वेबसाइट
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरूवार को सचिवालय में राज्य के सभी 13 जनपदों की Secure, Scalable, Sugamya Website as a Service (S3WaaS) फ्रेमवर्क पर बनी वेबसाइटों की शुरूआत की।
यह वेबसाइट इलैक्ट्राॅनिकी व सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अन्तर्गत राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा विकसित की गई है। इस वेबसाइट के माध्यम से नागरिकों को प्रशासनिक व्यवस्था, सार्वजनिक उपयोगिताएं, संपर्क जानकारी, पर्यटक क्षेत्रों, महत्वपूर्ण दस्तावेज और भर्ती निविदाओं सहित जिले से संबंधित विभिन्न जानकारियां मिलेंगी।
इस मौके पर सचिव सूचना प्रौद्योगिकी आर के सुधांशु ने कहा कि आगामी छह माह में राज्य का अपना डाटा सेंटर विकसित कर लिया जाएगा। सभी मंत्रीगणों, प्रमुख सचिवों, सचिवों के कार्यालय से ब्लाॅक लेवल तक वीडियों कांफ्रेंसिंग की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी।
” नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रदेश एक कदम और आगे बढ़ा है। डिजिटल सेवा के क्षेत्र में उत्तराखंड तेज़ी से प्रगति कर रहा है। प्रदेश के 37 अस्पतालों को टेलीमेडिसिन व टेलीरेडियोलाॅजी से जोड़ा गया है।” सीएम रावत ने कहा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चमोली के सीमान्त क्षेत्र के तीन गांवों को आधुनिक तकनीक से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि छह माह के अंदर सभी विकासखंडों में वीडियो कांफ्रेंसिग की व्यवस्था होने के बाद कार्यप्रणाली में तेज़ी आएगी। बैठक में वित्त मंत्री, उत्तराखंड प्रकाश पंत भी मौजूद रहे।