डीजल, पेट्रोल का दाम 1 पैसा कम हुआ
नई दिल्ली, 30 मई (आईएएनएस)| लगातार 16 दिन की तेजी के बाद बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में उपभोक्ता को कोई खास राहत तो नहीं मिली मगर, लगातार तेजी का सिलसिला थम जरूर गया। तेल का दाम महज एक पैसा प्रति लीटर कम हुआ।
हालांकि शुरुआत में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की वेबसाइट पर तेल के दाम में 50-60 पैसे की कमी दिखाई गई, मगर बाद में उसे सुधारने पर सिर्फ एक पैसे की कमी दर्ज की गई। आईओसी के प्रवक्ता ने कहा, आज हमारी वेबसाइट पर बिक्री मूल्य की पोस्टिंग में तकनीकी खराबी पाई गई, जिसमें सुधार कर लिया गया है। आज तेल के दाम में अत्यल्प कमी दर्ज की गई।
तेल के दाम में 14-29 मई के दौरान करीब चार रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।
दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बुधवार को पेट्रोल का खुदरा मूल्य क्रमश: 48.42 रुपये, 8105 रुपये, 86.23 रुपये और 81.42 रुपये प्रति लीटर रहा।
चारों महानगरों में डीजल का दाम क्रमश: 69.50 रुपये, 71.85 रुपये, 73.78 रुपये और 73.17 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया।