IANS

वायुसेना जवानों पर धारावाहिक डिस्कवरी चैनल पर 4 जून से

नई दिल्ली, 30 मई (आईएएनएस)| डिस्कवरी चैनल की ओर से अगले महीने से ‘ब्रेकिंग प्वाइंट : इंडियन एयर फोर्स एकेडमी’ नामक एक खास धारावाहिक की शुरुआत होने जा रही है जिसमें दर्शकों को भारतीय वायुसेना के जांबाजों के जीवन के रोमांचक व प्रेरक पहलू देखने को मिलेंगे।

डिस्वकरी चैनल की ओर से बुधवार को यहां एक प्रेसवार्ता में कहा गया है कि चार एपिसोड के इस धारावाहिक में हैदराबाद स्थित भारतीय वायुसेना अकादमी में प्रवेश से लेकर कैडेट और अधिकारी बनकर नेतृत्व की भूमिका में आने तक के सफर को दर्शाया जाएगा।

इस मौके पर एयर मार्शल अमित तिवारी वीएम, कमांडेंट एयर फोर्स एकेडमी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, नई पीढ़ी को इस कार्यक्रम में एक युवा के वायुसेना में शामिल होकर अनुशासित जीवन पद्धति अपनाने से अपने शौर्य व पराक्रम का परिचय देने तक की कहानी देखने को मिलेगी जिससे आज के युवा प्रेरित होंगे और सेना में शामिल होकर खुद भी वैसा ही कुछ करना चाहेंगे।

डिस्कवरी की ओर से बताया गया कि धैर्य, गर्व, भय और देशभक्ति की भावनाओं से ओतप्रोत कार्यक्रम ब्रेकिंग प्वाइंट में चार कैडेट-मुदित तिवारी, प्रिया शर्मा, अमोघ भंड्रालिया और कार्तिक ठाकुर के वायुसेना में सफर की कहानी को दर्शाया गया है।

यह कार्यक्रम चार जून से हर सोमवार रात नौ बजे डिस्कवरी चैनल और जियो टीवी, एयरटेल विंक और यूट्यूब पर दर्शक देख सकते हैं।

डिस्कवरी की ओर से बताया गया कि ‘ब्रेकिंग प्वाइंट : इंडियन एयर फोर्स एकेडमी’ ने सह-प्रस्तुतकर्ता प्रायोजक के रूप में महिंद्रा सहित बड़े विज्ञापनदाताओं को आकर्षित किया है और यह एयरटेल 4जी और वीवो मोबाइल्स द्वारा को-पावर्ड है जबकि ब्ल्यू स्टार एयर कंडीशनिंग और फॉर्च्यून वीवो सहयोगी प्रायोजकों के रूप में साथ हैं।

डिस्कवरी कम्युनिकेशंस इंडिया, प्रीमियम एंड डिजिटल नेटवर्क्स के उपाध्यक्ष और प्रमुख जुल्फिया वारिस ने कहा, हमारा लक्ष्य है कि यह कार्यक्रम देश में दो करोड़ से ज्यादा लोग देखें। एक नागरिक से लेकर वायुसेना में भर्ती होने तक का सफर बेहद कठिन और शरीर को तोड़ कर रख देने वाला होता है। इस कोर्स के हर चरण की अपनी कहानी है, इनमें अलग-अलग परीक्षाएं और चुनौतियां हैं और डिस्कवरी के माध्यम से हम इन परिवर्तनों को करीब से देख सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close