IANS
जिम्बाब्वे में 30 जुलाई को होंगे चुनाव
हरारे, 30 मई (आईएएनएस)| जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति एमर्सन मननगाग्वा ने बुधवार को देश में 30 जुलाई को आम चुनाव कराने की घोषणा की। बीबीसी की रपट के अनुसार, मननगाग्वा ने एक सरकारी राजपत्र में सुबह इसकी घोषणा की।
अधिसूचना में कहा गया है ‘राष्ट्रपति कार्यालय, नेशनल एसेंबली के सदस्यों और कौंसिलरों के चुनाव के लिए 30 जुलाई 2018, सोमवार की तिथि मुकर्रर की गई है।’
दशकों बाद ऐसा पहली बार होगा कि पूर्व नेता राबर्ट मुगाबे राष्ट्रपति पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे।
मुगाबे के पद से बेदखल होने के बाद सत्ता पर काबिज होने वाले मननगाग्वा ने मंगलवार को ‘स्वतंत्र और साफ-सुथरे चुनाव’ कराने की अपनी वचनबद्धता दोहराई।
उन्होंने 50 प्रतिशत से ज्यादा मत हासिल नहीं कर पाने की स्थिति में ऑफिस ऑफ प्रसिडेंट के रनऑफ चुनाव के लिए 8 सितंबर की तिथि भी मुकर्रर की है।