IANS

कनाडा : भारतीय रेस्तरां में विस्फोट की जांच को लेकर पुलिस, वाणिज्यदूतावास के बीच तनाव

मिसिसॉगा (कनाडा), 30 मई (आईएएनएस)| भीड़-भाड़ वाले दक्षिणएशियाई शहर के एक रेस्तरां में विस्फोट के बाद टोरंटो स्थित भारतीय महावाणिज्यदूतावास द्वारा एक हॉटलाइन स्थापित करने को लेकर क्षेत्र पुलिस और राजनयिक मिशन के बीच तनाव के संकेत दिखाई देने लगे हैं।

द टोरंटो स्टार समाचार पत्र के मुताबिक, फिलहाल जांच जारी है, मगर पील पुलिस ने रविवार को एक परामर्श जारी करते हुए कहा कि जिस किसी के पास भी यहां टोरंटो उपनगर के बॉम्बे भेल रेस्तरां पर गुरुवार को हुए हमले की जानकारी है, वह व्यक्ति पुलिस को उसकी जानकारी दे, न कि टोरंटो स्थित भारतीय वाणिज्यदूतावास को।

ग्रेटर टोरंटो इलाके में पील मिसिसॉगा और अन्य नगर पालिकाओं को कवर करती है।

समाचार पत्र की खबर में कहा गया है कि पुलिस ने एक लिखित बयान में कहा है, हालांकि हम बाहरी एजेंसी और सामुदायिक साझेदारों की किसी भी सहायता की सराहना करते हैं, लेकिन हम इसके बजाए इस बात को प्राथमिकता देंगे कि इस घटना से संबंधित कोई भी जानकारी सीधे एक समर्पित टिप लाइन के माध्यम से जांचकर्ताओं को दें।

भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर वाणिज्यदूतावास द्वारा आपात सेवा नंबर शुरू करने की घोषणा की और कहा, हमारा मिशन चौबीस घंटे काम करेगा।

द ग्लोबल न्यूज ने भारतीय महावाणिज्यदूत दिनेश भाटिया के हवाले से कहा, पहला काम भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के कनाडाई समुदाय के लिए हेल्पलाइन सेवा शुरू करना है, क्योंकि टोरंटो में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के कनाडाई समुदाय के लोग रहते हैं।

उन्होंने इस वेबसाईट को बताया, लोग इस घटना में हाताहत हुए अपने संबंधियों के बारे में जानने के लिए फोन कर रहे हैं, क्योंकि आधी रात को वे किसी और को फोन नहीं कर सकते।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close