IANS

तेलंगाना में ट्रक ने बस को मारी टक्कर, 7 मरे

हैदराबाद, 29 मई (आईएएनएस)| तेलंगाना के करीमनगर जिले में मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बस को टक्कर मार दी, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई तथा 15 अन्य घायल हो गए।

ट्रक ने एक अन्य ट्रक से आगे निकलने के प्रयास में सड़क किनारे खड़ी तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम(टीएसआरटीसी) की एक बस को टक्कर मार दी। ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मारी, जिससे यात्री सीटों में फंस गए।

यह दुर्घटना हैदराबाद से 160 किलोमीटर दूर करीमनगर जिले के मनकोंदुरू ब्लॉक में चेंजर्ला के निकट घटी।

वारंगल से करीमनगर जा रही बस का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। बचाव कर्मियों को शव निकालने में खासा मशक्कत का सामना करना पड़ा।

घटनास्थल पर शवों के अवशेष, मांस और खून बिखरे पड़े होने से वह दृश्य हृदय विदारक था।

चालक और परिचालक सहित कुल 40 यात्रियों को ले जा रही बस कुछ यात्रियों के आग्रह पर रोकी गई थी, जब ट्रक ने उसमें टक्कर मारी। बस के पीछे मौजूद एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति और एक साइकिल सवार भी इस दुर्घटना में घायल हो गए।

मृतकों में दो महिलाएं भी हैं। ट्रक चालक सहित अन्य घायलों को स्थानीय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि सीमा से अधिक रफ्तार और रोड डिवाइडर न होने के कारण दुर्घटना हुई।

राज्य के वित्त मंत्री ई. राजेंद्रन ने घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य की निगरानी की।

मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को सर्वश्रेष्ठ इलाज प्रदान करने का निर्देश दिया है।

तेलंगाना में तीन दिनों में यह दूसरी बड़ी सड़क दुर्घटना है। रविवार को भी सिद्दीपेट जिले में एक ट्रक ने राज्य परिवहन निगम की एक बस को टक्कर मारने के बाद एक कार और फिर विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य ट्रक को टक्कर मार दी थी, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी और 20 अन्य घायल हो गए थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close