IANS
द्रमुक स्टरलाइट संयंत्र के बंद होने तक विधानसभा सत्र का बहिष्कार करेगी
चेन्नई, 29 मई (आईएएनएस)| द्रमुक ने मंगलवार को कहा कि वह तमिलनाडु मंत्रिमंडल द्वारा तूतीकोरिन में वेदांता समूह के स्टरलाइट तांबा प्रगालक संयंत्र को बंद करने के लिए एक नीतिगत निर्णय नहीं लिए जाने तक राज्य विधानसभा सत्र का बहिष्कार करेगी।
तमिलनाडु की प्रमुख विपक्षी पार्टी द्वारा जारी एक बयान में पार्टी के व्हिप आर.चक्रपाणि ने कहा कि के.पलनीस्वामी सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाए बिना और नीतिगत निर्णय के बिना तांबा प्रगालक संयंत्र के बंद करने का आदेश जारी किया है।
चक्रपाणि ने कहा कि इससे कंपनी को अदालत से राहत मांगने में सहूलियत होगी। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री संयंत्र को बंद करने के बारे में ईमानदार नहीं हैं।
तूतीकोरिन में 22 मई को पुलिस फायरिंग में 13 लोगों की मौत के विरोध में द्रमुक विधायक मंगलवार को काली शर्ट पहनकर विधानसभा पहुंचे।