IANS
अंतर्राष्ट्रीय विमानन नियमों के उल्लंघन के लिए एयर एशिया के सीईओ पर मामला दर्ज
नई दिल्ली, 29 मई (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने ‘एयर एशिया’ एयरलाइन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टोनी फर्नाडीज और अन्य के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय विमानन नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जांच एजेंसी ने इस संबंध में मंगलवार को दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू में कई स्थानों पर छापे मारे।
सीबीआई के प्रवक्ता आर.के. गौर ने आईएएनएस को बताया, फर्नाडीज और कंपनी (एयर एशिया) से जुड़े कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय विमानन क्षेत्र में 522 नियमों के उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
‘एयर एशिया बरहद’ मलेशिया की एक किफायती विमानन कंपनी है।