डब्ल्यूएचओ ने भारत के डिजिटल स्वास्थ्य प्रस्ताव को मंजूरी दी
नई दिल्ली, 29 मई (आईएएनएस)| केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी.नड्डा ने मंगलवार को कहा कि भारत द्वारा डिजिटल स्वास्थ्य पर लाए गए प्रस्ताव को 71वें विश्व स्वास्थ्य सभा (वर्ल्ड हेल्थ एसेंबली) ने मंजूरी दे दी है।
विश्व स्वास्थ्य सभा, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की निर्णय लेने वाली संस्था है। नड्डा ने एक ट्वीट में कहा, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत द्वारा शुरू किए गए डिजिटल स्वास्थ्य पर ऐतिहासिक प्रस्ताव को जेनेवा में 71वें विश्व स्वास्थ्य सभा ने सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी। इस दूरदर्शी एजेंडे पर भारत के नेतृत्व के लिए इसकी व्यापक सराहना हुई है।
बीते सप्ताह जेनेवा में 71वें वर्ल्ड हेल्थ एसेंबली का आयोजन किया गया और इसमें डब्ल्यूएचओ के सभी सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
सभा को अपने संबोधन में नड्डा ने कहा, डिजिटल स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी में सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज (यूएचसी) का समर्थन करने व स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच, गुणवत्ता, सुधार करने की बड़ी संभावना है। यह एक ऐसा प्रस्ताव है, जिसे हम सभी द्वारा स्वीकार करना चाहिए, इस तरह से यह वैश्विक स्वास्थ्य के एजेंडे के लिए भविष्य का मार्ग प्रशस्त करता है।
यह प्रस्ताव डब्ल्यूएचओ को प्राथमिकताओं वाले क्षेत्र की पहचान कर डिजिटल स्वास्थ्य के लिए वैश्विक रणनीति बनाने का मार्ग प्रशस्त करता है। साथ ही इसमें डब्ल्यूएचओ को अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करने और वैश्विक डिजिटल स्वास्थ्य एजेंडे के साथ समन्वय में सदस्य देशों को अपनी स्वास्थ्य प्रणाली में सुधार की बात कही गई है।