IANS

मलेशिया : नई सरकार ने मीडिया वेबसाइटों से प्रतिबंध हटाया

कुआलालंपुर, 29 मई (आईएएनएस)| मलेशिया में हाल ही में चुनाव होने के बाद नवगठित सरकार ने कई मीडिया वेबसाइटों पर से प्रतिबंध हटा दिया है। पूर्ववर्ती नजीब रजाक सरकार ने वर्षों पहले इन वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगा दिया था।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, ‘मलेशिया कम्युनिकेशन एंड मल्टीमीडिया कमीशन’ ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि खोजी पत्रकारिता वेबसाइट ‘सरावक रिपोर्ट’ और ‘मीडियम’ से प्रतिबंध हटा दिया गया।

‘द मलेशियन इनसाइडर’ और इसकी समकक्ष ‘द मलेशियन आउटसाइडर’ को भी दो साल से ज्यादा समय से प्रतिबंधित रहने के बाद पिछले सप्ताह प्रतिबंध से मुक्त किया गया।

आयोग ने पोस्ट में कहा कि ‘1 मलेशिया डेवलपमेंट बेरहद’ (1एमडीबी) रिपोर्ट के सार्वजनिक होने के बाद इन साइटों को प्रतिबंधित करने की कोई जरूरत नहीं है।

पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक पर सरकारी रणनीतिक विकास कंपनी ‘1एमडीबी’ से लगभग 70 करोड़ डॉलर अपने निजी खातों में भेजने का आरोप है।

एक ब्रिटिश पत्रकार ने 2010 के प्रारंभिक दौर में मलेशिया में पर्यावरण और भ्रष्टाचार की रिपोर्टिग करने वाली ‘सरवाक रिपोर्ट’ शुरू की थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close