उत्तर कोरियाई अधिकारी बीजिंग पहुंचा
सियोल/बीजिंग, 29 मई (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन के बीच प्रस्तावित मुलाकात की तैयारी के मद्देनजर वार्ता करने के लिए एक वरिष्ठ उत्तर कोरियाई अधिकारी मंगलवार को बीजिंग पहुंचा। यह अधिकारी बीजिंग से अमेरिका जाएगा।
समाचार एजेंसी योनहप के मुताबिक, उत्तर कोरिया की वर्कर्स पार्टी’ की केंद्रीय समिति के उपाध्यक्ष किम योंग-चोल ने सुबह बीजिंग पहुंचने के बाद न्यूयॉर्क के लिए उड़ान आरक्षित कराया है।
किम योंग-चोल की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब सुरक्षा और प्रोटोकाल से संबंधित मुद्दों पर तथा शिखर बैठक के एजेंडे पर अमेरिका और उत्तर कोरिया कार्य-स्तरीय वार्ता आयोजित कर रहे हैं।
माना जा रहा था कि अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो की हालिया यात्रा के मद्देनजर किम अमेरिका की यात्रा करेंगे।
ट्रंप और किम जोंग-उन के बीच 12 जून को सिंगापुर में मुलाकात होने की संभावना है।