तमिलनाडु : स्टरलाइट के विस्तार के लिए भूमि आवंटन रद्द
चेन्नई, 29 मई (आईएएनएस)| वेदांता लिमिटेड को दूसरा झटका देते हुए तमिलनाडु राज्य उद्योग संवर्धन निगम लिमिटेड (एसआईपीसीओटी) ने मंगलवार को तूतीकोरिन में स्टरलाइट तांबा प्रगालक संयंत्र के विस्तार के लिए जमीन का आवंटन ‘व्यापक जनहित’ में रद्द कर दिया। वेदांता को लिखे अपने पत्र में एसआईपीसीओटी ने बढ़ते प्रदूषण के आधार पर संयंत्र के विस्तार के खिलाफ लोगों के विरोध प्रदर्शन का हवाला दिया और पहले प्रगालक संयंत्र के कारण प्रदूषण पर चिंता जाहिर की।
सरकारी एजेंसी ने कहा कि 342.22 एकड़ के लिए जमा की गई कीमत को मानदंड के अनुसार वापस किया जाएगा।
सरकार ने सोमवार को वेदांता के पहले तांबा प्रगालक संयत्र को बंद करने का आदेश जारी किया, जिसकी सालाना क्षमता 400,000 टन है।
संयंत्र को बंद करने का आदेश 22 मई को पुलिस की फायरिंग में 13 लोगों के मारे जाने के बाद दिया गया। इस कार्रवाई के अगले दिन प्रदर्शन के दौरान तूतीकोरिन में स्टरलाइट इकाई में काम जारी रहा।
वेदांता ने नवंबर 2017 में कहा कि इसके बोर्ड ने तांबा प्रगालक के विस्तार को 71.7 करोड़ डॉलर की पूंजीगत व्यय के साथ 800,000 टीपीए करने की मंजूरी दे दी है, जिसमें 14.1 करोड़ डॉलर की राशि पहले ही खर्च की जा चुकी है।