समावेशी विकास मॉडल पर संगोष्ठी
नई दिल्ली, 28 मई (आईएएनएस)| एचसीएल टेक्नोलॉजीज की सीएसआर शाखा एचसीएल फाउंडेशन ने सोमवार को यहां समावेशी विकास मॉडल पर विभिन्न एनजीओ के प्रतिनिधियों और जन संस्थाओं के विशेषज्ञों के साथ एक संगोष्ठी का आयोजन किया, जो देश भर में आयोजित की जा रही इस श्रंखला का 11वां आयोजन था।
इस कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न हिस्सों का प्रतिनिधित्व करने वाले 180 प्रतिभागियों ने भाग लिया। फाउंडेशन ने एक बयान में कहा कि क्षमता निर्माण पहल के हिस्से के रूप में, सतत विकास के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण, जैसे विषयों पर स्थानीय एनजीओ के प्रतिनिधियों और जन संस्थाओं के विशेषज्ञों के साथ पैनल चचाएं और सार्वजनिक विचार-विमर्श सत्र आयोजित किए गए।
यह संगोष्ठी वर्ष 2017 में एचसीएल फाउंडेशन द्वारा प्रारंभ की गई क्षमता निर्माण पहलों का हिस्सा हैं। एचसीएल फाउंडेशन ने अब तक इस श्रृंखला में एक वर्ष की अवधि में, कोलकाता, मुंबई, पटना, रायपुर, गुवाहाटी, चंडीगढ़, इम्फाल, जयपुर, विजयवाड़ा और भुवनेश्वर जैसे शहरों में 10 संगोष्ठियों का आयोजन किया है। इस संगोष्ठी का आयोजन एक और आखिरी स्थान इटानगर में किया जाएगा।
फाउंडेशन के निदेशक (सीआरआर) व प्रमुख निधि पुंधीर ने कहा, आज का कार्यक्रम हमारे अखिल भारतीय संगोष्ठी श्रृंखला की 11वीं कड़ी है। हमें पूरी उम्मीद है कि, संगोष्ठियों के माध्यम से हम दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में कार्यरत एनजीओ की क्षमता निर्माण में सकारात्मक योगदान दे सकेंगे तथा विचारों एवं समाधानों का परस्पर आदान-प्रदान संभव होगा।
साल 2015 में शुरू किया गया एचसीएल अनुदान, एचसीएल फाउंडेशन (हाइपरलिंक) के माध्यम से एचजीएल द्वारा कॉपोर्रेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) की प्रतिबद्धता के तहत दिया जाता है, जिसका उद्देश्य एनजीओ को सहायता प्रदान करना एवं उन्हें सशक्त बनाना, उनके साथ संलग्न होना तथा उनके अभूतपूर्व कार्यों को सम्मानित करना है।