कीवी के लिए भारत सबसे मजबूत उभरता बाजार : जेस्प्री इंटरनेशनल
मुंबई, 28 मई (आईएएनएस)| विश्व में कीवीफ्रूट के सबसे बड़े विक्रेता, न्यूजीलैंड की कंपनी जेस्प्री इंटरनेशनल लिमिटेड ने भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत करने पर फोकस किया है।
कंपनी ने कहा कि भारत फिलहाल सबसे मजबूत उभरता बाजार है जहां इस ब्रांड का अधिकतम बाजार पर कब्जा है। जेस्प्री ग्रीन कीवीफ्रूट व जेस्प्री सनगोल्ड कीवीफ्रूट इस हफ्ते की शुरुआत से भारत के सभी अग्रणी खुदरा दुकानों व थोक बाजारों में उपलब्ध होंगे। फिलहाल यह ब्रांड अपने कीवीफ्रूट 59 से अधिक देशों को निर्यात कर रहा है, जिनमें अमेरिका, जर्मनी, स्पेन, चीन, जापान, ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड सबसे बड़े बाजार हैं।
कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि भारत में एक दशक से अधिक समय से मौजूद जेस्प्री इंटरनेशनल 2018 में अपना निर्यात बढ़ाकर बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की कोशिश कर रही है। इस वर्ष का ब्रांड का पहला माल वैश्विक तौर पर सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता के कीवीफ्रूट के उत्पादन के लिए मशहूर न्यूजीलैंड से भारत आ चुका है।
जेस्प्री इंटरनेशनल द्वारा भारत को निर्यात किये जाने वाले उत्पादों में मुख्य तौर पर जेस्प्री ग्रीन कीवीफ्रूट व जेस्प्री सनगोल्ड कीवीफ्रूट शामिल हैं। परन्तु इस वर्ष इन दोनों की बड़े आकार की किस्में भी निर्यात की जाएंगी। जहां जेस्प्री ग्रीन कीवीफ्रूट एक दशक से भी अधिक समय से निर्यात किया जा रहा है, जेस्प्री सनगोल्ड कीवीफ्रूट को बाजार में आए तीन वर्ष हुए हैं।
कंपनी ने बताया कि अपने रंगरूप व पोषक तत्वों, दोनों ही मामलों में कीवी एक असाधारण फल है। जेस्प्री ग्रीन कीवीफ्रूट विटामिन सी, डाइटरी फाइबर व एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है। साथ ही अपने कम पीएच वैल्यू के कारण भंडारण के दौरान विटामिन खत्म नहीं होते। स्फूर्ति से भरपूर जेस्प्री सनगोल्ड कीवीफ्रूट का ताजगी भरा मीठा स्वाद है। इस फल का एक खूबसूरत समान आकार है व यह विटामिन सी, डाइटरी फाइबर, फोलेट, खनिज व एंटीऑक्सीडेंट का बड़ा स्रोत है, जो इसे सबसे अधिक पोषक तत्वों से भरपूर फलों में से एक बनाता है। यह माना जाता है कि नाश्ते के बाद एक कीवीफ्रूट खाने से तालु को एक अच्छे, स्वच्छ अहसास के साथ पाचन में मदद व सूजन को कम करने में सहायता मिलती है।