ओडिशा : मुख्यमंत्री ने 2675 करोड़ रुपये की 19 औद्योगिक परियोजनाएं लांच की
भुवनेश्वर, 28 मई (आईएएनएस)| ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को 2,675 करोड़ रुपये की लागत से 19 औद्योगिक परियोजनाओं की शुरुआत की, जिनमें 8,953 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने अभूतपूर्व समारोह के बीच यहां 12 नई औद्योगिकी परियोजनाओं की शुरुआत की और सात नई परियोजनओं का उद्घाटन वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए किया।
पटनायक ने कहा, 16 नवंबर, 2017 को जिन दो परियोजनाओं के लिए भव्य आयोजन किया गया था, उनका उद्घाटन सोमवार को किया गया और छह महीने के भीतर उनमें उत्पादन शुरू हो जाएगा।
उन्होंने कहा, इससे यह रेखांकित होता है कि निवेश को कार्यान्वित करने की दर के मामले में प्रदेश देश में पहले नंबर पर आ गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा, देश में निवेश का सबसे पसंदीदा ठिकाना बनने का ओडिशा का विजन है। इस दिशा में हमने ओडिशा औद्योगिक विकास योजना विजन 2025 की परिकल्पना की है, जिसमें 2.5 लाख करोड़ रुपये की योजना है। इससे 30 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।