मोदी ने ओडिशा के चाय विक्रेता को सराहा
नई दिल्ली, 27 मई (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ओडिशा में कटक के एक चाय विक्रेता की झुग्गी बस्ती के 70 बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए सराहना की। प्रधानमंत्री मोदी के एक दिन पहले अपने सरकार के चार साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम में ओडिशा के शहर का दौरा किया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 44वें संस्करण में चाय विक्रेता डी. प्रकाश राव के बारे में बात की।
उन्होंने राजस्थान के सीकर की सुविधा से वंचित लड़कियों के बारे में भी बात की, जो खुद के लिए व दूसरों के लिए कपड़ों की सिलाई कर रही हैं।
उन्होंने कहा, हमारी बेटिया जिन्हें अपनी आजीविका के लिए कूड़ा व घर-घर भीख मांगने के लिए मजबूर किया जाता था, आज सिलाई सीख रही हैं और लोगों के लिए कपड़े सिल रही हैं।
उन्होंने कहा, ये बेटियां आज आत्मनिर्भर बन गई हैं और सम्मान के साथ अपना जीवन जी रही हैं व अपने परिवारों को एक मजबूत सहयोग दे रही हैं।
मोदी ने कहा, उन्होंने दिखाया है कि यदि आप में कुछ करने की इच्छा है और आप उस लक्ष्य के प्रति दृढ़ हैं तो सभी बाधाओं के बावजूद सफलता हासिल की जा सकती है।