श्रीलंका में भारी बारिश से 23 की मौत, 1.66 लाख से ज्यादा प्रभावित
कोलंबो, 27 मई (आईएएनएस)| श्रीलंका में पिछले 10 दिनों में मानसून की भारी बारिश के कारण कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई और 1.66 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। श्रीलंका के आपदा प्रबंधन केंद्र ने कहा कि 75,013 से अधिक प्रभावित लोगों को बाढ़ वाले इलाकों से निकाला गया है, जबकि 13 लोगों की लापता होने की सूचना मिली है।
विस्थापित लोगों को 339 शिविरों व आश्रयों में रखा गया है।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, बारिश व तेज हवाओं से 20 जिले प्रभावित हैं। इससे खास तौर पर देश का आधा दक्षिणी भाग एक हफ्ते से ज्यादा समय से प्रभावित है।
केंद्र ने कहा कि सशस्त्र बलों के करीब 1,359 सदस्यों को देश भर में बचाव कार्यो के लिए तैनात किया गया और 6,264 सदस्यों को तैयार स्थिति में रखा गया है।
हर साल श्रीलंका में मानसून के दौरान भारी बारिश होती है।
बीते साल जून में मानसून की बारिश व चक्रवात मोरा की वजह से 212 लोगों की मौत हुई थी व कम से कम 79 लोगों के लापता होने की सूचना थी।