बैडमिंटन : जापान ने 37 साल बाद जीता उबर कप
बैंकॉक, 26 मई (आईएएनएस)| जापान ने शनिवार को थाईलैंड को 3-0 से मात देकर 37 साल बाद उबर कप पर कब्जा जमाया है।
जापान ने इससे पहले 1981 में खिताब जीता था।
महिला एकल वर्ग के पहले मुकाबले में आकाने यामागुची ने थाईलैंड की शीर्ष खिलाड़ी रातचानोक इंतानोन को 21-15, 21-15 से मात दी।
युगल वर्ग के अगले मुकाबले में युकी फुकुशिमा और सायाका हिरोटा ने थाईलैंड की जोंगकोलफान किटिथाराकुल तथा पुटिटिटा सुपाजिरुकुल को 21-18, 21-12 से मात देकर अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया।
इसके बाद जापान की नोजोमी ओकुहारा ने निताचोन इंदापोल को 21-12, 21-9 से मात दी।
थाईलैंड भी एक इतिहास रचने में कामयाब रही तो एक इतिहास लिखने से चूक गई। उसने पहली बार उबर कर के फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन वह इसे ऐतिहासिक जीत में नहीं बदल सकी।
वहीं थाईलैंड ने सेमीफाइनल में चीन को परास्त कर फाइनल में प्रवेश किया था। चीन ने कांस्य पदक के लिए खेले गए मैच में दक्षिण कोरिया को हराया।